हिमाचल : शिमला
हिमाचल के कई जिलों में बारिश लगातार हो रही है ! बारिश के चलते कई सड़के अवरुद्ध चल रही है जिससे यातायात पर काफी असर हुआ है ! हाल ही में ज्यूरी में भूस्खलन होने से NH -5 को अभी तक केवल छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है लेकिन काफी मात्रा में मलबा होने से अभी तक मार्ग की सुचारु नहीं किया गया है ! उधर जगह जगह भूस्खलन तथा पत्थरो के गिरने तथा चट्टानों के खिसकने की खबरे आ रही है ऐसे में आम जन को काफी एतियात ाबरतने की सलाह दी जाती है ! हो सके तो बारिश के मौसम में भी तथा बारिश के रुकने के पश्चात भी कुछ दिन ऐसे इलाको में जाने से बचे !
रिपोर्ट : मेरी बात

No comments:
Post a Comment